बोले बीजेपी सुप्रीमो जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को औरंगावाद में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, लालू राज में घर से निकलना मुश्किल था, उनके राज में मुजपफरपुर में एक दलित डीएम की हत्या हो गई, आरजेडी ने बिहार में सिर्फ अराजकता फैलाने का काम किया, पीएम ने कांग्रेस काल में काश्मीर में लाए गए काले कानून अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, कांग्रेस सिर्फ पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है, वहा के आतंकियो पर हमले किए जाते है तो राहुल पाकिस्तान की तारीफ करते है, मोदी सरकार ने देश हित में कई बड़े फेसले लिए है, जो कांग्रेस को चुभ रही है। तेजस्वी ने चुनाव में उसी कांग्रेस की गोद में जा बैठा है, जो देश बिरोधी भाषा बोलते है।