बोले जेल आईजी रिपोर्ट का इंतजार
झारखंड के जेल आईजी ने गुरुवार को लालू यादव द्वारा बात किए गए आॅडियो क्लिप की जांच वहा के डीएम और एसपी को दिया गया है, जेल आईजी बीरेन्द्र भूषण ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, फिलहाल लालू जी जेल मेें नही है, वह एम्स के निदेशक के अवास में है, वह इलाके डीएम के अधीन है, लालू जी फोन किन हालातो में किए और उनके पास फोन आए कहा से यह देखना वहा के डीएम और एसपी को है, दोनो अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है, वही डीएम ने कहा, लालू जी एक कैदी है, इसलिए उनपर नियंत्रण रखना जेेल अधिकारियों का काम है, किसी और पर ठीकरा फोड़ने के बदले सुरक्षा में चूक कहा हुई, यह देखना उनका काम है।