लालू यादव न हिन्दु बन पाए और न मुस्लिम

0
477

बोले भाजपा सांसद सुशील मोदी
भाजपा सांसद सह पूर्व सीएम सुशील मोदी ने मुंगलवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, सत्ता के लिए लालू यादव कुछ भी बोल सकते है, न तो वे ठीक से हिन्दु बन पाए और न इस्लाम की शिक्षा ले पाई। कोई भी धर्म गरीबों-दलितों को सताने की इजाजत नहीं देता। आज जमानत पर उनकी रिहाई के लिए परिवार के जो सदस्य व्रत और रोजा, दोनों रखने करने की बात कर रहे हैं, वे दरअसल किसी भी उपासना पद्धति के प्रति ईमानदार नहीं हैं। उससे कुछ होने वाला नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार सत्ता और सम्पत्ति के लिए ईश्वर- छठी मइया और अल्ला को भी धोखा देने की कोशिश करता रहा। लालू प्रसाद ने अपने काल में बिहार के लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया, अपराधियों का दुस्साहस बढाया, सत्ता में बने रहने के लिए 100 से ज्यादा नरसंहार होने दिये, विकास को ठप कर लोगों को रोजगार से वंचित किया और पशुओं के चारा तक में 1000 करोड़ का घोटाला किया। उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत जो सजा मिली है, उसे पूरा कर अपने किये का प्रायश्चित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here