इसकी जांच सीबीआई करे: डिप्टी सीएम
बिहार के डिप्टी तार किशोर ने बुधवार को पटना में पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार के लोगो ने सरकार बनाने के लिए एनडीए को जनदेश दिया है, और लालू यादव झारखंड कें जेल से निर्वाचित सरकार गिराने के लिए एनडीए विधायको को फोन कर रहे है, पहले उन्होंने बिजेपी विधायक ललन पासवान को फोन किया, और उन्हें स्पीकर के चुनाव में महागठबंधन को साथ देने को कहा, उन्होंने इसके बदले मंत्री बना देने की लालच दी, ऐसा फोन लालू ने बीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भी किया। डिप्टी सीएम यहा सवाल उठाते हुए कहा, जेल से उन्हें फोन करने की इजाजत किसने दी, यह अपने आप में एक गंभीर सवाल और जधन्य अपराध है। झारखंड सरकार को तो ऐसी हालत में वहा से लालू यादव को तिहाड़ जेल भेज देना चाहिए। और कोर्ट को भी इस मामले में स्वत संज्ञान लेना चाहिए तथा इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए।