लालू फिर सत्ता में आने के लिए आतुर

0
385

बोले बिजेपी विधायक नीरज बबलू
बिजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पटना में बुधवार को कहा, लालू यादव जेल से सरकार गिराने की साजिश रच रहे है, झारखंड सरकार उनपर मेहरवान है, जेल के बदले उन्हें एक बड़े अधिकारी के अवास में रखे हुआ है, बीआईपी की जो सुविधाएएं मिलनी चाहिए, वह सुविधा लालू जी को झारखंड सरकार दे रही है, लालू जी ने उनके विधायक को जो फोन की है, उसे सार्वजनिक किया जा चुका है और विधायक ललन पासवान ने भी लालू जी की फोन आने की पुष्टि कर दी है, एक सवाल पर नीरज ने कहा, आॅडिया टेप की जांच सीबीआई से होनी चाहिए, इसके बाद सरकार गिराने की सारे खेल की पर्दा्रफास हो जाएगी। वही दूसरी ओर जेएमएम ने भी इस आॅडियो टेेप को गंभीरता से लेतेे हुए झारखंड सरकार को इस में कार्रवाई के लिए लिखा है, हालांकि आॅडियो टेप के बिरुद्व बिजेपी झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here