तीन महीने बाद होगा डायलेसिस
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सुगर लेबल अचानक साोमवार को बढ़ गई, उनका किडनी भी सही तरीके से काम नही कर रहा है, रिम्स डाॅक्टरो ने उन्हें अराम करनेे की सलाह दी है, डाॅक्टरो की माने तो उन्हें तीन से चार महीने के बाद डाायलेसिस केे लिए भेजा जाएगा। राजद सुप्रीमो लालू यादव की अचानक तबीयत बिगड़नेे के बाद राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनी कांत यादव ने कहा, वे बीमार है, लेकिन उनके विरोेधी उन्हें बख्स नही रहे है, विरोेधियों के हरकत के कारण लालू डिप्रेशन में चले गए है, कुछ न भी करते है तो उनके विरोधी उन्हेें बदनाम करने से नही चूकते है।