बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पटना में सोमवार को लालू परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुवंश की मौत लालू परिवार के कारण हुई है, आरजेडी को किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरवां में झांकना चाहिए, मांझी ने कहा, लालू परिवार उनका अपमान बहुत दिनो से कर रहा था, वे ज्यादा अपमान सह नही पाए और चल दिए दुनिया से। लालू यादव के बाद वरीयता में वे दूसरे नम्बर थे, लेकिन आरजेेडी में उनके वरीयता का कोई कद्र नही था, सीटो के बंटवारे पर उनसे राय भी नही ली जाती थी। आरजेडी में सिर्फ एक परिवार की हिटलरशाही है।