बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने गुरुवार को पटना में कहा, लालू जी जेल मेें बैठकर राजनीति कर रहे हैे, जेल के अंदर से वे निर्वाचित सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैै, उनके विधायको को भी राजद सुप्रीमो लालू यादव ने फोन करके लालच दिए थे, लेकिन उनके विधायक लालू को जो कहना था कह दिया, लालू के झांसे में उनके विधायक फंसनेे वाले नही है, मंझी ने पत्रकारो के सवाल पर कहा, पति औैर पत्नी कुर्सी का स्वाद चख चुके है, जोर तोड़ कर नीतीश मंत्रीमंडल में छोटे बेटे को डिप्टी सीएम बना चुके है, और अब सपना देख रहे है बेटे को सीएम बनाने का। जो कभी संभव नही है, लालू जी चुनाव में हारे तो जनदेश का अपमान करने पर तुले हुए है।