बोली लवली आनंद धूल चटा देगे एनडीए को
जेल में बंद आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद और उनके पुत्र चेतन आनंद सोमवार कोे आरजेडी का हाथ थाम लिया, आरजेडी में शामिल होनेे के बाद पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा, बिहार के सीएम अंहकार में डूब गए हैै, 15 सालो में उन्होेंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पुरी तरह चैपट कर दिया। विकास के नाम पर कुछ नही हुआ।ं इसवार के चुनाव में बिहार की जनता उन्हें धूल चटा देगी। औैर बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व मेें आरजेडी की सरकार होगी।