लवली और उनके पुत्र चेतन आरजेेडी मेें शामिल

0
529

बोली लवली आनंद धूल चटा देगे एनडीए को
जेल में बंद आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद और उनके पुत्र चेतन आनंद सोमवार कोे आरजेडी का हाथ थाम लिया, आरजेडी में शामिल होनेे के बाद पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा, बिहार के सीएम अंहकार में डूब गए हैै, 15 सालो में उन्होेंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पुरी तरह चैपट कर दिया। विकास के नाम पर कुछ नही हुआ।ं इसवार के चुनाव में बिहार की जनता उन्हें धूल चटा देगी। औैर बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व मेें आरजेडी की सरकार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here