राज्यो के प्रवासियों को देना होगा प्रमाण

0
709
ag

गया डीएम ने जारी किए आदेश
राज्य सरकार ने वैसे प्रवासियों को पहचान कर उनके राज्यो को हवाले करने का फेसला दिए है, जो अन्य राज्यो से बिहार आ गए है, सरकार ने क्वाॅरेंटाइन केंद्रो में ठहरने की व्यवस्था सिर्फ बिहार के प्रवासियों के लिए की है, गया के जिलाधिकारी ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में केंद्रो से आए अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को वैसे प्रवासियों को क्वाॅरेंटाइन सेंटरो में रखने का आदेश दिए है, जो राज्यो का प्रमाण दे, अन्यथा जो यह प्रमाण देने में अक्षम है, उन्हें सेंटरो में रखने की इजाजत नही होनी चाहिए, डीएम ने गया अकाश से बरस रहे आग और तापमान को देखते हुए दुकान खुलने के समय में परिवर्तन कर दिए है, अब दुकाने सुबह 7 के बदले 6 बजे खुलेगी और दिन के 12 बजे बंद हो जाएगी। दवा दुकानो को इस परिवर्तन से अगल रखे गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here