राजद सुप्रीमो लालू यादव सोम को आ रहे पटना

0
226

उन्‍हें मंगलवार को पेश होना है कोर्ट में  

एक तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीमार चल रहे है और उपर से उनकी मुश्किले कम होने का नाम नही ले रहा है,  वे फिर एक बार चारा घोटाला में मुश्किल में दिख रहे हैं। मंगलवार को चारा घोटाला के एक मामले में बिहार के कोर्ट में उनकी पेशी है। इसे देखते हुए वे सोमवार को पटना आ रहे हैं। उधर आगामी बुधवार को जनता दल यूनाइटेड  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के शासन के 15 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। बिहार में शराबबंदी कानून  को लेकर सख्‍ती के सि‍लसिले में पटना के होटलों में छापेमारी के दौरान एक लेडी डॉक्‍टर व आधा दर्जन इजीनियरों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच पटना के विक्रम में एक महिला ने अपने दो बच्‍चों संग सुसाइड कर लिया तो मुंगेर में एक नक्‍सली गिरफ्तार किया गया। बिहार की तमाम छोटी-बड़ी खबरों की तुरंत जानकारी के लिए लगातार बने रहिए हमारे साथ । सीतामढ़ी के सोनबरसा के भिसा गांव से होकर जाते हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस 20 फीट गहरे गढ़े में गिर गई। बस पर से चालक के नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटना हुई। करीब आधा दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं।  मुंगेर के दशरथपुर स्टेशन पर एक नक्सली नकुल कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि स्‍टेशन पर उसकी गतिविधियों को संदिग्‍ध देखकर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की, तब उसका राज खुला। वह स्‍टेशन की रेका करते पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here