
सीएम नीतीश ने फूंक दी चुनावी बिगुल
चुनाव आयोग ने अभी सिर्फ बिधानसभा चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी किए है, चुनाव के लिए अभी काई एलान नही किया है, लेकिन बिहार केे सीएम नीतीश कुमार ने पटना में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, वे जेल के अंदर है, फिर भी नियमो के खिलाफ ट्वीट कर रहे है, सीएम ने कहा, अंदर होते हुए भी बोलने के लिए बाहर कई्र आदमियो को
रख लिया है, सीएम ने कहा कि भला आप ही बताइए जो जेल में है, वो ट्वीट कैसे कर सकता है। इसका मतलब है कि बाहर में एक आदमी को हायर किया गया है, जो ये सब कर रहा है। सीएम ने कहा कि लालू राज में जो अपराध था उसके बारे में बताना चाहिए। मियां बीबी के राज में लोग कैसे गाड़ी से बदूंक निकाल कर चलते थे। आगे उन्होंने कहा कि हम लोगों को मौका मिला तो पहले क्या थी विधि व्यवस्था की और आज क्या है। सीएम नीतीश ने बिना नाम लिए तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग क्या-क्या बोलते हैं और खबर छप भी जाती है। पहले सामूहिक नरसंहार होता था और आज क्या स्थिति है जरा बताइए। हर प्रकार से हम लोगों ने काम किया, लेकिन कुछ लोग कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म को बर्दाश्त नहीं कर सकती है। जीरो टोलरेंस पर हम काम करते हैं और कहीं भी गलत चीज बर्दाश्त नहीं कर सकते।
बाढ़ पीड़ितो को एक-एक क्विंटल अनाज
सीएम ने कहा काम करनेे का मौका मिला तो बाढ़ राहत के लिए काम शुरु हुआ है, 2007 में बिहार में बाढ़ से सर्वाधिक 22 जिले प्रभावित हुए थे, और ढ़ाई करोड़ से ज्यादा अवादी बाढ़ के पानी मेें धिर गए थे, उस समय भाी राज्य सरकार ने जो काम किया, यह किसी से छिपा नही है, राज्य सरकार पीड़ित परिवारो के बीच एक-एक क्विंटल अनाज बांटने का काम शुरु करवा दी है।