रद् किए गए आवेदको को भी राशन

0
750
nitishkumar

राज्य सरकार ने दिए फैसले
बिहार के कई प्रखंडो में अफसरो के दोरंगी नीति के कारण कई आवेदको के राशन कार्ड के आवेदन जांच किए बगैर रद् कर दिए गए है, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को ऐसे लोगो को भी राशन मुहैया कराने का आदेश दिए है, जिनके आवेदन रद् कर दिए गए है, मुजपफरपुर के मुशहरी, बंदरा, साहेबगंज और मीनापुर में तो लोग राशन के लिए कई आवेदन दिए, लेकिन उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नही हुई, हालात यह है कि जांच किए बगैर आवेदन रद् कर दिए जाते है।

INAD1

स्कूल संचालक फी लिए तो कार्रवाई
पटना डीएम ने दिए आदेश
पटना के डीएम कुमार रवि ने शनिवार को पटना के सभी निजी स्कूल के संचालको को बच्चे से लाॅक डाउन अवधि की कोई ट्यिूसन फी नही लेने का आदेश दिए है, डीएम ने वहा के डीइ्रओ को यह आदेश सभी निजी स्कूल संचालको को भेजवाने का आदेश दिए है, डीएम जारी किए गए आदेश में कहा, कोई भी स्कूल संचालक इस निर्देश का उल्लंधन करेंगे तो उनके खिलाफ अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई होगी, डीएम बच्चे के अभिवावको से कहा है कि कोई स्कूल संचालक उनसे राशि मांगे तो वे सीधे डीएम को सूचित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here