बोले सीएम योगी अदित्य नाथ
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कैराना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, यूपी में उनके होते कोई सुरक्षा से खिलवाड नही कर सकता, क्राईम के बदले यूपी विकास के रास्ते पर चल पडी है, उनके शासन में यूपी में कोई दंगा नही हुआ, यूपी में पलायन कराने वालो का पलायन होगा, सरकार कैराना में उत्पीडन के शिकार लोगो को मुआवजा देगी, यूपी में तालिवान मानसिकता कफी स्वीकार नही होगा ।