यूपी बाॅर्डर पर फंसे हजारों तिहारी श्रमिक

0
716
uttarpradesh-migrants

सरकार ने किए बसो की व्यवस्था
लाॅक डाउन के चक्कर में फंस गए हजारों तिहारी श्रमिक। इसमें कई महिलाए भी शामिल है, बिहार के कई हिस्सो से गए सैकड़ो श्रमिक भी वहा फंस गए है, नोयडा मे हजारों मजदूर सड़को के किनारे बैठे है, उतर प्रदेश सरकार ने सभी शनिवार को सभी को गंतव्य स्थानो
तक पहुंचाने के लिए एक हजार बसो की व्यवस्था की है, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आतित्य नाथ ने अधिकारियों को सभी श्रमिको को उनके पते पर भेजने का आदेश दिए है, सीएम ने अधिकारियों से कहा, कोई भूखे पेट नही रहे, सभी को भोजन कराने का इंतजाम करे। वही दिल्ली सरकार ने दो लाख से अधिक लोगो को खाने का इंतजाम किया है, सरकार ने नोयडा में किराए के मकान मे रहने वाले हजारों लोगो से किराए नही लेने का आदेश मकान मालिको को दिया है, सरकार ने मकान मालिको को हिदायत देते हुए कहा, अगर कोई इसकी
मिली तो कठोर कार्रवाई होगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here