शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण
एनडीए के सारे फंसे पेंच सुलझ गए, और सोमवार की शाम साढ़े चार बजे फिर नए मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार शपथ लेंगे। हालांकि नीतीश के नए मंत्रीमंडल में सुशील मोदी को नही रखा गया है, शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होना है, बिजेपीी ने यूपी के तर्ज पर बिहार में दो डिप्टी सीएम देने का निर्णय दिया है, कटिहार से पांच वार विधायक चुने गए तार किशोर और बेतिया के विधायक रेणु देवी डिप्टी सीएम होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेेपी नड्डा भी भाग लेंगे। जिन चुने गए लोगो को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, उनके निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष विजय चैधरी, अशोक चैधरी, हम के संतोष मांझी, बीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, मेवा लाल चैधरी, श्रवण कुमार, शीला कुमारी और विजेन्द्र यादव का नाम शामिल है।