युद्ध हुआ तो टुकड़ो में बंट जाएगा पाक

0
618
rajnath

बोले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पटना में एक कार्यकर्म से छूटने के बाद पत्रकारों से कहा, जम्मु-काश्मीर में आतंकवद को जन्म देने में धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए की बड़ी भूमिका थी, जिसे मोदी सरकार ने खत्म कर देश मं एक नया इतिहास रच दिया है, नरेन्द्र और नरेन्द्र मोदी ने कभी सपना देखा था, अनुच्छेद 370 को खत्म करने का। क्योंकि वहा ये धारा जब से लगाए गए, वहा की धरती रक्त रंजित होता रहा। पाकिस्तान वहा आतंक की खेती कर रहा था, अब देखते है कि पाक में कितनी हिम्मत है और काश्मीर में कितने आतंकवादी पैदा होते है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 संविधान के लिए एक नासूर बन चुका था। यह हमारे हृदय और हमारे कश्मीर को तबाह कर दिया था। उन्होंने कहा, “आप देख सकते हैं कि वे हतोत्साहित हो रहे हैं। पाक प्रधानमंत्री पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर आते हैं और वहां के लोगों से सीमा पर नहीं जाने की बात करते हैं। वे ऐसा बोलकर अच्छा करते हैं क्योंकि अगर वे आ गए तो फिर भारत से वे वापस नहीं जा पाएंगे। उन्हें 1965 और 1971 को दोहराने की गलती नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि वे इसे दोहराते हैं तो उन्हें सोचना चाहिए कि पाक के कब्जे वाला कश्मीर क्या बन जाएगा। वहां पर बलूच और पश्तून के खिलाफ मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है। यदि यह लगातार दोहराया जाता है तो पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बंटने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।”

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here