मौलाना निकले कोरोना के एटम बम

0
705
maulna

दिल्ली पुलिस को चकमा दे भागे
कोरोना को लेकर देश में लाॅक डाउन लागू किए गए है, मोस्ट वांटेट मौलाना फरार हो चुके है, रविवार को दिल्ली पुलिस उन्हें धर दबोचने के लिए उनके कई ठिकाने पे छापेमारी तो की, लेकिन वे नही मिले। तीन दिन पूर्व दिल्ली के मरकज में कानून को ठेंगा दिखाते हुए वहा के मौलान साज ने तबलीगी जमात के दो हजार से अधिक लोगो को एक साथ एकत्र किए थे, उसमें कई ऐसे लोग भी थे, जो विदेशो से आए थे और जांच के बाद उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए है, हालांकि उसमें से फिलहाल 10 लोग कोरोना से काल के गाल में समा गए है, तबलीकी जमात के लोग पुरे हिन्दुस्तान को खतरे में डाल दिया है, नौ हजार लोग अब भी शिकंजो से बाहर है, सिर्फ उतर प्रदेश में तबलीकी जमात के 50 से अधिक लोग पाॅजिटिव पाए गए है, और हरियाण में जमात 5 लोगो कोरोना से संक्रमित है, इतना होने के बाद भी देश के गुमराह मौलाना सुधर नही रहे है, यहा के मौलाना कुरान और कोरोना में फर्क नही समझ रहे है, हालांकि केंद्र सरकार ने ऐसे तबलीकी समाज के 960 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की है, और उन्हें ब्लैक लिस्टेट कर दिया है, एक तरफ देश के लोग कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है तो दूसरी ओर कन्नोज के घर में जमात के लोग सामूहिक नवाज अदा कर रहे थे, और पुलिस वहा पहुंची तो हमला बोल दिया गया। इंदौर में काश्मीर की यादे ताजा हो गयी, वहा कोरोना जांच के लिए गए महिला डाॅक्टरों के टीम पर पत्थरो से हमला किया गया और डाॅक्टरो की टीम को खदेड़ कर भगा दिया गया, यहा सवाल उठता है कि वहा पत्थड़ वाज कहा से आए! ततरीपुर इलाके में भी डाॅक्टरो पर पत्थरो से हमला किए गए, और कई डाॅक्टर पिटे भी गए है। हालांकि पाकिस्तान मूल के लेखक तारिक फतेह ने कहा, तेलंगना में दो हजार से अधिक पाकिस्तान मूल के जमात के लोग है, वे भी दरगाहो में गए होंगे।

INAD1

कोरोना बम फूटे तो और बढ़े आंकड़े
3 हजार से अधिक हुए पाॅजेटिव

दिल्ली के मरकज में देश के कई राज्यो से गए थे लोग, रविवार को यूपी के गंगापुर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई, जिसे लेकर उतर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के चार क्षेत्रो में कपयू लगा दी है, जहा दो दिन पूर्व तक आंकड़े दो हजार से नीचे था, अचानक करोना मरीजो के आंकड़े बढ़ गए, और 3 हजार के पार हो गए, उम्मीद है कि आंकड़े में अभी और इजाफा होगा। सीधे एक हजार की बृद्वि हो गयी, देश में अफवाहो से कोरोना की लड़ाई कमजोर हुई है, 30 हजार से अधिक विडियो जारी किए गए थे, कहा जाता है कि इसमें से कुछ विडियो पाकिस्तान में तैयार किए गए थे, विडियो को एक करोड़ से अधिक लोगो ने देखा है, निजामुद्दीन साद ने दिल्ली में जहा मरकज खोली है, उसके मालिक एसडीएमसी के चेयरमैन ने उस इमारत को अवैध करार दिया है और दिल्ली पुलिस को उसके संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है, मौत के आंकड़े भी बढ़ गए, जहा सौ से नीचे आंकड़े थे वह 200 के पार हो गए, हालांकि उसमें कोरोना के 213 मरीज ठीक भी हुए है। बिहार में सीवान में डाॅक्टरो के टीम पर फिर हमला किए गए, बिहार के गृह सचिव ने वहा के डीएम/एसपी को तत्काल हमलावरों की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश के 11 राज्य कोरोना से प्रभावित है, बिहार में 32 कोरोना पाॅजेटिव मरीज है, गुजरात में 11 नए केस दर्ज किए गए है, सिर्फ बिहार के मुंगेर में 7 पाॅजेटिव केस पाए गए है, झारखंड में 3 नए केस आए है, यूपी के लखनउ में एक साथ फिर 14 जतात के लोग पकड़े गए है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here