बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मणिकपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार के लोगों ने लालू-राबड़ी 15 साल राज करने के लिए मौका दिया, उन्होंने 15 सालो में क्या किए, यह किसी से छिपा हुआ नही है, पशुओ के लिए आए चारे को खा गए, गरीबो के लिए अनाज भी हजम कर गए, आनाज गबन में तो बच गए लेकिन पशुओ के चारे खाने के आरोप में लालू जी जेल में है, उन्होंने कहा, तेजस्वी नौकरी देने की बात तो करते है, लेकिन उनके पिता के शासन में जिन्हे नौकरी दी गई है, उसकी जमीन ले ली गई। जब वे जब सत्ता संभाले तो 6 लाख से ज्यादा युवको को नौकरी दी गई, महिलाओ को बिहार में सम्मान मिला। पंचायतो में आरक्षण दी गई, महिलाओ के विकास के लिए कई योजनाए दी गई। दलितोे को उपर उठाया गयाा।।