ग्रामीणो ने जब्त खाद को किया पुलिस के हवाले
बिहार में खाद के लिए किसान परेशान है, किसानो को कालेबजारियों से उंचे दामो पर खाद खरदना पड रहा हैक्, वही मोतिहारी में भी खाद का भयानक किल्लत है, वहीं, वहा दूसरी तरफ खाद की तस्करी जोरों पर है। इसी दौरान थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जा रहे दो ट्रैक्टर खाद को ग्रामीणों ने पकड़ कर सुगौली पुलिस के हवाले कर दिया है। सूचना पर पहुंचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी थाना में पहुंच खाद की जांच कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला
सुगौली प्रखंड के बगही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अब्दुल सत्तार के गोदाम से 12 बजे रात्रि में दो ट्रैक्टर खाद तस्करी के लिए जा रही थी, वैसे ही ग्रामीणों को पता चल गया, ग्रामीणों ने दोनों ट्रैक्टर को पकड़ कर सुगौली पुलिस के हवाले कर दिया, सूचना पर सुगौली थाना पहुचे बीएओ खाद की जांच व गिनती करा रहे है
क्या कहते हैं बीएओ
सुगौली प्रखंड के कृषि पदाधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि खाद पकड़ कर सुगौली थाना लाया गया है, जिज़के बाद थाना पहुच खाद के बोरे की गिनती कराई जा रही हैं, यह खाद बगही पैक्स अध्यक्ष अब्दुल सत्तार का है।