पुलिस को हाथ नही लगी कोई सुराग
बिहार में चोरो के आतंक बढ़ रहा है, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार गांव स्थितश्रीराम जानकी मठ को शुक्रवार की देर रात चोरों ने निशाने पर लिया, और मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर अष्टधातु की सात मूर्तियां चोरी कर ली। चोरी हुई मूर्तियों की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है। लोगों को घटना की जानकारी शनिवार सुबह में तब हुई जब मठ के महंत सह नरियार पैक्स के अध्यक्ष प्रेमशंकर शाही पूजा करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने थाने में फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की छानबीन की। मामले में डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने घटनास्थल का जायजा लिया। लेकिन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंचे। बाद में महंत ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई है। जांच को पहुंचे डीएसपी पश्चिमी को मठ के महंत प्रेमशंकर शाही व उनके पुत्र अविनाश दास ने बताया कि मठ में श्रीराम, माता जानकी व लखनलाल की डेढ़ फीट की मूर्ति जो करीब सौ साल पुरानी थी। वहीं 70 साल पुरानी लड्डू गोपाल की तीन मूर्तियां समेत सात मूर्तियों की चोरों ने चोरी कर ली। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआईआर कराई है।