बोले मंत्री मेवा लाल
बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चैधरी ने पटना में बुधवार को लगाए गए अरोप पर कहा, तेजस्वी एक भी आरोप साबित कर दे तो राजनीति करना छोड़ दूंगा। उन्हें किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरवान में झांकना चाहिए, मै बेईमान होता तो उन्हें क्षेत्र की जनता दो बार नही चुनती। मेरी राजनीति हैसियत देख तेजस्वी औैर कांग्रेस के लोग घबरा गए है। सभी आरोप बेबूनिया है। ़.