कंगना बोली उद्धव पर हमला
शिवसेना नेता संजय राउत के धमकी केे बाद बुधवार को मशहुर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई ताो पहुंच गयी, लेकिन कंगना के घर पहुंचने से पूर्व उद्धव सरकार के इशारे पर बीएमसी के कर्मियो ने अभिनेत्री के आफिस को तोड़ कर कर तहस-नहस कर दिया, बीएमसी के इस कार्रवाई पर अभिनेत्री कंगना ने कहा, उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घंमड टूटेगा। वख्त एक समान नही होता उद्धव, एक दिन वख्त बदलेगा और तुम्हारी कुर्सी जाएगी। सोची थी सिर्फ अयोध्या पर फिल्म बनाउंगी, लेकिन इस घटना के बाद काश्मीर में पंडितो को किए गए बेधर पर भी फिल्म तैयार करुंगी। उद्धव ठाकरे बाॅलीवूड माफिया के इशारे पर जो कार्रवाई मेरे खिलाफ की है, वह ठीक नही है, वही दूसरी ओर बिहार के पटना में भी लोग फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं। कंगना के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ अन्याय कर रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए देखे गए। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत के साथ अन्याय कर रही है। कंगना की क्या गलती है? उन्होंने सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारे के बारे में बोला और न्याय मांगा। न्याय मांगना क्या कोई गुनाह है?