साथ में डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद भी थे मौजूद
मुजफरपुर नगर निगम के मेयर ई0 राकेश कुमार ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 24 में सुलभ शौचालय सह स्नानागार कॉम्प्लेक्स का लोकापर्ण किए, इस मौके पर उनके साथ नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रय, डिप्टी मेयर मानमर्दन शफक्ल और वार्ड 24 के पार्षद शोभा देवी मौजूद रही, मेयर ने बताया कि इस कार्य की जिम्मेवारी सुलभ सैनिटेशन मिशन फाउंडेशन को दी गई है, जो दिल्ली की एक कंपनी है ।