मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक ने छात्रा को हिजाब उतारने को कहा तो हंगामा छात्रा का आरोप- शिक्षक ने कहा देशद्रोही

0
303

हिजाब की आग अब मुजफरपुर में भी दस्‍तक दे दी है, घटना यूं है कि किसी कॉलेज की एक छात्रा ने एमडीडीएम कॉलेज केंद्र पर इंटर की परीक्षा देने आयी थी, लेकिन उसने हिजाब नहीं उतारी थी, छात्रा का आरोप है कि रविवार को एक परीक्षा के दौरान जब उसने अपना हिजाब उतारने से इनकार कर दिया तो एक टीचर ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. न्यूज एजेंसी के मुताबिक मामला महंत दर्शन दास महिला कॉलेज का है. ये शहर के मिथनपुरा इलाके में स्थित है, जहां इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा देने आए थे. वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कनू प्रिया का कहना है कि छात्रा को हिजाब पहनने से नहीं रोका गया था. उसे केवल अपने कान दिखाने के लिए बोला गया था, क्योंकि परीक्षा के चलते आशंका थी कि उसके पास ब्लूटूथ डिवाइस हो सकता है.

उधर, स्थानीय मिठनपुरा थाने के थाना प्रभारी श्रीकांत सिन्हा ने कहा कि विवाद तब हुआ जब परीक्षा शुरू ही हुई थी. उन्होंने बताया, “हमारे द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. फिलहाल, मामला दर्ज करने या इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की जरूरत नहीं है. लेकिन हम स्थिति पर नजर रखेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here