मुजफ्फरपुर पहुंचे 108 जमातियो का जत्था

0
747
muzaffarpur

डीएम ने दिए तलाश का आदेश
मुजफ्फरपुर को तवाह करने के लिए 108 से ज्यादा जमातियों का जत्था पहुंच गए है, जो यहा के कई धार्मिक गुफाओ में दुबके हुए है, और उन्हें खाने-पीने का इंतजाम उनके आकाओ के आदेश पर हो रहे है, यह खुलासा खुफिया तंत्र के अधिकारियों द्वारा केंद्र को दिए गए रिपोर्ट से हुआ है, मुजपफरपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को दोनो अनुमंडल के एसडीओ समेत सभी पुलिस अधिकारियों को मरकज से आए लोगो की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिए है, अन्यथा इसमें कोई चूक होने पर डीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी है, मुजफ्फरपुर की सारी सीमाए लाॅक कर दी गयी है और डीएम और एसपी ने पुलिस अधिकारियों को चैक चैराहे पर अनवाते सधन चेकिंग करने का आदेश भी दिए है, डीएम ने वैसे बाहर से आए मरकजियों से कहा है कि वे जहा भी हो सामने आ जाए, अन्यथा पकड़े गए तो बख्से नही जाएंगे। सूत्रो ने बताया कि मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी से बिल्कुल करीब है और सीतामढ़ी के अधिकांश प्रखंड यथा सुरसंड, रीगा, बथनाहा, बैरगेनिया और ठेंग नेपाल वाॅर्डर से सटे है, मोतिहारी और बेतिया के भी अधिकांश प्रखंड नेपाल वाॅर्डर के पास है, सूत्रो की माने तो बिहार से भी 500 से अधिक लोग दिल्ली के मरकज में भाग लिए थे, जो गहन चेंकिंग होने के बाद नेपाल चले गए, सूत्रो का कहना है कि सभी नेपाल से धीरे-धीरे बिहार पहुंच रहे है, मुजफ्फरपुर में भी मरकज के 108 से अधिक लोग पहुंच गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here