मुजफ्फरपुर के नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में सोमवार को वार्ड सदस्यि पंच संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें फिर अमरेन्द्रर तिवारी जिलाध्यक्ष चुने गए, अध्यचक्ष चुने जाने के बाद श्री तिवारी ने कहा कि सदस्यों के मानदेय का भुगतान, नल जल का बकाया पैसे का भुगतान कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही वार्ड स्तर पर विकास की गति तेज करने के लिए सरकार पर संगठन के स्तर से राज्य सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। चुनाव के बाद जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता गुड्डु तिवारी ने और संचालन ललन दयाल ने किया। बैठक में कई विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भी भाग लिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश तिरंगा ने कहा कि वार्ड-पंच संगठित होकर गांव को विकसित कर सकते हैं। जनता ने उन्हें चुनकर यह जिम्मेदारी दी है। वही बैठक में सौरव साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ड एवं पंच सदस्यों को ज्यादा ज्यादा अधिकार देने की पहल करेंगे। शिशिर कुमार नीरज ने कहा कि वार्ड एवं पंच सदस्य की भूमिका गांव के विकास में बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक में साहेबगंज प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर भगत, गायघाट प्रखंड अध्यक्ष शौकत अली, मरवन प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, मोतीपुर प्रखंड अध्यक्ष राम विद्या राय, मीनापुर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, समोद राम, शिवजी राय, बिजली पांडेय, चंदन कुमार गुप्ता, श्रीकिशन पासवान, राकेश साह, संजू देवी आदि वार्ड सदस्य एवं पांच सदस्य वार्ड उपस्थित थे।