लूट के दौरान बदमाशो ने एक को मारी गोली
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में स्थित बंधन बैंक की शाखा में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में 15 लाख रुपए लूट लिए। वारदात के दौरान बदमाशों ने राजेश कुुुुुमार नाम के एक ग्राहक को गोली मार दी। राजेश ने लूूूट के दौरान बीच बचाव और विरोध करने की कोशिश की थी। बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। राजेश को आनन-फानन में सरकार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार सभी पांच बदमाश नकाबपोश थे। बदमाश बैंक में घुसे। हथियार के बल पर बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों को बंधक बना लिया और काउंटर में रखे 15 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई है लेकिन तस्वीर इतनी धुंधली है कि पहचान करना मुश्किल होगा। घायल राजेश कुमार को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी के दोनहा में बैंक लूट की ये घटना हुई है। लूट की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी बैंक कर्मचारियों और वहां मौजूद ग्राहकों से लूट की बाबत पूछताछ कर रहे हैं। इलाके के प्रमुख चैराहों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बैंक लुटेरे उसकी गिरफ्त में होंगे।
शहर में एक मोबाईल कारोबारी की हत्या
मुजपफरपुर शहर में शुक्रवार को अपराधियो ने दि दहाड़े एक मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल को गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन अपराधी पुलिस के पहुंचने पूर्व भाग निकलने में कामयाब हो गया, पुलिस सूत्रो के अनुसार सभी बदमाशे के चहरे सीसीटीबी में कैद हो गए है।