पुलिस उसे कई सालो से तलाश रही थी
मुजफ्फरपुर पुलिस शराब के बडे कारोबारी राजा ठाकुर की तलाश कई सालो से कर रही थी, लेकिन वह पकडा नहीं गया, लेकिन उसे अचानक गैंगवार के दौरान मार दिया गया, अहियापुर के शाहबाजपुर में राजा ठाकुर की लाश मिली. स्थानीय लोगों के अनुसार राजा की हत्या गैंगवार में हुई हैं. राजा ठाकुर का शव अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर इलाके के ज़ियालाल चौक के निकट मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में करवाया है. विदित हो कि राजा ठाकुर अहियापुर इलाके का सबसे खतरनाक अपराधी माना जाता था. राजा ठाकुर पर हत्या, अपहरण, लूट, आर्म्स सहित दर्जन भर गंभीर मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे. पुलिस काफी समय से राजा की तलाश कर रही थी. राजा ठाकुर शराब के कारोबार में भी एक बड़ा नाम था