मुंगेर में फूटा कोरोना बम, 62 हुए मरीज

0
679
corona

वहा के प्रशासन में मचा हड़कंप
देश में तो 6 फिसद कोरोना मरीजो के आंकड़े धट गए है, लेकिन बिहार और झारखंड में कोरोना कहर बरपा रहा है, बिहार में कोरोना मरीजो के आंकड़े रोज बढ़ रहे है, यकायक कोरोना मरीजो के आंकड़े 232 पार कर गए, शनिवार को भी कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए है, जिसमें रोहतास के एक, कुर्थ अरबल के एक, आरा के एक, रिलिवगंज सारण के एक और भोजपुर मरीज पाॅजेटिव पाए गए है, मरीजो का मिलना अभी भी जारी है, क्योंकि दोनो प्रांतो मंें मौलाना का कोरोना बम रोज फूट रहे है, शनिवार को अछूता बक्सर में भी निकल गए चार, और कैमूर में 5 नए कोरोना पाॅजेटिव, मुंगेर में तो कोरोना बम से कई लोग बीमार हो गए, मुंगेर के जमालपुर में एक साथ कोरोना 9 पाॅजेटिव पाए गए है, जिसमें 6 पुरुष और तीन महिलाए है, वहा कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़ कर 62 हो गए, वहा के प्रशासन में हड़कंप मच गए है, झारखंड में भी कोरोना मरीजो के आंकड़े 60 के पार कर गए है, झारखंड के सीएस ने तो मस्जिदो में समूह पे रमजान का नवाज पढ़ने पर रोक लगा दी है, वहा के सभी एसपी को निर्देश के आलोक में कार्रवाई करने का आदेश दिए गए है, बिहार के नालंदा में 34, पवटना में 26, भोजपुर में 10, नवादा में 3, छपरा में 2, बांका में 2 तो मधेपुरा में एक कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, झारखंड के रांची में 37 तो बोकारो में कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए है।

INAD1

शर्तो पे खोलने की कुछ दुकानो को छूट
केंद्र ने जारी किए गाईड लाइन

केंद्र सरकार ने लाॅक के दौरान शर्तो के अधार पर कुछ दुकानो को खोलने की इजाजत दे दी है, तो इधर बिहार के मुख्यमंत्री शनिवार की शाम 5 बजे केंद्र के गाइड लाईन के आलोक में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलायी है, जिसमें राज्य के डीजीपी, सीएस समेत सभी बड़े अधिकारियों को भाग लेने का आदेश दिए गए है, बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, शाम को छूट के सवाल पर कोई निर्णय ले लिए जाएंगे। बहरहाल, केंद्र ने लाॅक के दौरान जो छूट का एलान किए है, उसमें शहर के दुकानो को छूट से दूर कर दिया गया है, हालांकि छूट में किरानो दुकानो को राहत दी गई है, लाॅक में शराब की दुकानो को खोलने की कोई छूट नही दी गई है, नशे की सभी समानो के बिक्री पर ब्रेक लगा दी गई है, ग्रामीण क्षेत्र के सभी जरुरतमंद दुकानो को लाॅक के दौरान छूट दे दी गई है, शाॅपिंग कम्पलेक्स, मनोरंजन पार्क, सिनेमा हाॅल, स्विंग पुल, आदि सभी बंद रहेंगे। केंद्र ने लाॅक के दौरान एक साथ मल्टी और सिंगल ब्रांड की सभी दुकानो को भी बंद करने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here