नए डीएम रचना ने भी संभाली कमान
चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने मुंगेर में नए डीएम रचना पाटिल और एसपी सरदार मानवजीत सिंह ढिल्लन को पोस्टिंग कर दी है, दोनो शुक्रवार को मुंगेर पहुंचे और प्रभार लेने के बाद सीधे घटना स्थल की ओर कुच कर गए, एसपी ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा, उनकी पहली प्राथमिकता लोगो के दिल में बैठे भय को दूर करना है, क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए कई कदम उठाए गए है, शांति समिति की बैठक आयोजित किए है, जो भी निर्दोश होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई नही होगी। लेकिन जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्सा नही जाएगा। पुलिस द्वारा गोली चलाए जानेे के सवाल पर कहते है कि आयोग ने इस मामले में जांच का आदेश मगध के आयुक्त दिए है, जांच पुरी होने के बाद आयोग ही इस मामले बेहतर बताएंगे।