माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर

0
575

बोली अभिनेत्री कंगना रनौत
मशहुर अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई दूर एक कस्बे में पत्रकारो से बात करते हुए कही बाॅलीवुड में डग्स माफियो का सिक्का चलता है, सत्रह साल की जब मै थी, तो मुझे ड्रग्स लेने को कहा गया है, लेकिन उस समय एक निदेशक ने मेरी रक्षा की, मुंबई में ड्रग्स माफिया के खिलाफ कुछ बोलने का मतलब जान से हाथ धोना है, सुरक्षा के सवाल पर कंगना कहती है कि मुंबई सरकार और पुलिस में काफी खामिया है, दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है, मुंबई पुलिस से सुरक्षा माांगी तो हत्या हो जाएगी। केंद्र सरकार पर भारोसा है, केंद्र सरकाररर अगर सुरक्षा देती है तो बाॅलवूड में दबे कई और राज खोल देेंगे। वहा नई महिला अदाकारो के साथ बदसलूकी कोेई नई बात नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here