बिहार प्रशासन के कडाई के साथ इंरटमीडियट परीक्षा लेने के दावे फिर फेल हो गए, पहले से सक्रिय परीक्षा के ठेकेदार प्रषासन के दावे को ठेंगा दिखाते हुए बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो गए, बुधवार की सुबह 9.30 बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो गए, सबसे पहले मुजफ्फरपुर से प्रश्न पत्र लीक होने की खबर सामने आई। उसके बाद मोतिहारी में भी मैथ का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। काफी ताम झाम और प्रशासन के कडाई के दावे साथ बुधनार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा दो पालियों में शुरू हुई। प्रथम पाली में गणित की परीक्षा दी जा रही है। वहीं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई, कड़ी निगरानी के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से लगातार दावे किए जा रहे थे। इस बीच पहली पाली में मैथ का पेपर लीक होने की खबर से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, वायरल हो रहा प्रश्न पत्र असली है या नहीं, इसकी पुष्टि नही हो सका है, वैसे मुजफ्फरपुर के केंद्रो में परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद सुबह 9:40 बजे प्रश्न पत्र वायरल होने की बात बताया जा रहा है, इंटर की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई थी। हालांकि मोतिहारी में परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र के वायरल होने की बात सामने आई है।