मांझी और श्रेयसी बुधवार को भरेंगे नमांकन

0
549

बोले मांझी जितेंगे रिकार्ड मतो से
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी एनडीए के उम्मीदवार के रुप में बुधवार को इमामगंज से नमांकन करेंगे, वही जेडीयू ने जमुई से श्रेयसी को चुनाव के मैदान में उतारा है, श्रेयसी भी बुधवार को नमांकन करेंगी। नमांकन से पूर्व पटना में पत्रकारो से बात करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा, इसवार वे इमामगंज से रिकार्ड मोतो से जितेंगे। इसवार के चुनाव में पुरे बिहार से महागठबंधन का सुफरा साफ हो जाएगा। तेजस्वी को बोलने तो आता नही और सीएम बनने का सपना देख रहा है, मुंबई कांड को लेकर बिहार के चुनाव में कांग्रेस का हश्र तो सबसे बुरा होगा। क्योंकि कांग्रेस केे समर्थन से वहा उद्वव सरकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here