मांझी और एनडीए का डील हुआ पक्का

0
544

बोले मांझी 30 को सब पता हो जाएगा
बिहार में चुनाव से पहले कई दलो के अंदर टिकटो के सवाल पर संग्राम छिड़ गया है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी गुरुवार को अचानक पटना में सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास मिलने गए, लगभग दो घंटे बाद सीएम अवास से बाहर निककले तो पत्रकारो ने उन्हें घेरा तो उन्होंने कहा सब कुछ ठीक है, दो-तीन दिनो में यानी 30 अगस्त को सब कुछ साफ हो जाएगा। सीएम से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा क्षेत्र की समस्याओ को लेकर सीएम से मिलने गए थे, सीएम है तो क्षेत्र के लिए तो उनसे मिलने जाना ही होगा। वही पर खड़े हम के बड़े नेता ने कहा एनडीए से सीटो पर समझौता लगभग फाइनल है। फिलहाल कितने सीट मिलेंगे यह नही खोला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here