बोले राज्य सेवा के लिए छोड़ा दल
आरएलएसपी को फिर एक और झटका, पहले दल के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चैधरी दल निकले और आरजेडी में चले गए, फिर उनके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के दाहिने दल के महासचिव आनंद माधव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया, इस्तीफा देने के बाद आनंद माधव ने पत्रकारो को बताया कि आरएलएसपी में काम करनेे की कोई अजादी नही है, देश और राज्य की सेवा केे लिए दल सेे त्यागपत्र दिए है, किसी दल में जाने केे सवाल पर उन्होंने कहा, अभी इस मसले पर कोई विचार नही किया हैै, इस मसलेे पर बहुत जल्द समर्थको के साथ बैठक कर कोई निर्णय लेंगे। तेजस्वी के सवाल पर उन्होंने कहा, उनसे व्यक्तिगत संबध है, वैसे जब भी पटने में आया, उनसे मिला।