दो दिनो में होगी अस्पताल से छूट्टी
युद्व में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोेरोना को मात दे दिए, गुरुवार के मुबंई के लीलीवटी अस्पताल के डाॅक्टरो ने बच्चन को पाॅजेटिव से निगेटिव में आने की सूचना दी, फिलहाल, अभिषेक, एश्वर्या और अराध्या की रिपोर्ट जारी नही किए गए है, वहा के डाॅक्टरो ने बताया कि अस्पताल से दो दिनो में अमिताभ बच्चन को छोड़ दिया जाएगा।