शनिवार की शाम होगा एलान
महागठबंधन में सीटोे का फार्मूला तय हो गए है, शनिवार की शाम 7 बजे संयुक्त प्रेस कांन्फेंस में इसकी एलान कर दी जाएगी। कांग्रेस 68 सीटो पर चुनाव लड़ेेगी। आरजेडी के वरिष्ठ नेता मृत्युजंय तिवारी ने बताया कि महागठबंधन में सीटो को लेकर कोई झंझट नही है, समझौते के अनुसार कांग्रेस को 68 सीटे दी गयी है, औैर सीपीआई माले कोे 19, सीपीआई और सीपीएम को 10 सीटे और बीआईपी पार्टी को 10 सीटे मिली है, आरजेडी 134 से 136 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। बीआईपी पार्टी को 10 सीटे राजद अपने कोटे से दी है। एक सवाल पर उन्होंने कहा, अभी पार्टी ने किसी को चुनाव लड़ने की हरी झंडी नही दी है, प्रत्याशियों का फैसला राजद सुप्रीमो को करना है।