बोले मंत्री ललन प्रसाद सिंह
बिहार के वरिष्ठ मंत्री ललन प्रसाद सिंह ने पटना में शनिवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा, चुनाव से पहले महागठबंधन में भगदड़ मचने वाला है, और उसके बाद बिहार में आरजेडी और महागठबंधन के कई दल बिखर जाएगा। एनडीए के संर्पक में कई बड़े नेता है, जो महागठबंधन को छोड़ना चाह रहे है, एक सवाल पर मंत्री ने कहा टेलर तो देख रहे है, समय का इंतजार कीजिए, पता चल जाएगा कौन-कौन आ रहा है। जिसे बोलने नही आता वह नेता हो गया है।