मधुबनी में उन्माद फैला रहा करणी सेना

0
595
pappu

बोले जाप अध्यक्ष पप्पु यादव
जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि मधुबनी में हुई हत्याओं के बाद बाहर से आए करणी सेना के लोगों ने समाज में उन्माद फैलाने की कोशिश की। बिहार के लोग यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। बिहार समस्याओं को हल करना जानते हैं। जाप दोषियों को सजा दिलवाएगी पर जिन लोगों ने अराजकता फैलाई है, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है। पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि समाज को बांटने वाले दलों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। चाहे वो करणी सेना हो, बजरंग दल या कोई अन्य संगठन। कहा कि प्रवीण झा की जाति नहीं देखनी चाहिए। वो एक अपराधी है और उसे सजा मिलनी चाहिए।
पप्पु तेजस्वी यदाव पर कसे तंज
जाप अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। कहा कि तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष मधुबनी गोली कांड को जातीय रंग देने में जुटा है। इससे अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। सांसद सुशील मोदी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने मधुबनी की घटना में घायल व्यक्ति के इलाज के लिए दो लाख रुपए की मदद की घोषणा की। साथ ही, कहा कि नवादा में जहरीली शराब से मरने वाले हर व्यक्ति के परिवार को पार्टी 20-20 हजार रुपए देगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here