मंहगाई के खिलाफ तेजस्वी साइकिल से सदन

0
565
tejshwavi

आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में साइकिल पर विधानसभा पहुंचे। बता दें कि अभी बिहार बजट का सत्र चल रहा है। इससे पहले भी तेजस्वी पटना की सड़क पर किसान आंदोलन के समर्थन और पेट्रोल डीजल दामों में बढ़ोतरी के विरोध में ट्रैक्टर चलाते हुए विधान सभा मार्च किया था। हालांकि तब सुरक्षाबलों ने ट्रैक्टर को विधानसभा परिसर से पहले ही रोक दिया था।
बोले तेजस्वी, काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती
बिहार विधानसभा में जारी बजट सेशन के बीच विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ नीतीश सरकार को भी घेरा है। तेजस्वी ने तंज कसते हुए लिखा है कि – काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। नौकरी के नाम पर एक काठ की हांडी केंद्र सरकार ने चढ़ाई थी, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष वाली, तब से नौकरी के नाम पर वे पकौड़ा तलना ही सुझा दिया, अब दूसरी 20 लाख नौकरी वाली हांडी बिहार सरकार ने चढ़ाई है जिसके बाद से नौकरी शब्द इनके शब्दकोश से गायब है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here