भोले के दरबार में भक्तो की उमड़ी भीड़

0
854
bol-bam

सुरक्षा का था कड़े इंतजाम
सावन की पहली सोमवारी में कावडियो की संख्या तो कम थी, लेकिन स्थानीय भक्त बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक के लिए लाखों में पहुंचे थे, मंदिर के चारो तरफ सुरक्षा का कड़े इंतजाम किए गए थे, आए श्रद्धालुओ को कतारबद्ध करने के लिए 500 से अधिक स्वंयसेवक भी लगाए गए थे, बाबा नगरी में लगे कई ठहराव स्थलो पर देर रात से ही कांवडिया पहुंचने लगे थे, माता बम, दीदी बम, नानी बम, बच्चा बम तो चाचा बम भी भगवान शिव के भक्ति में लीन होकर चल रहे थे, गरीब नाथ मंदिर के पास अहले सुबह जेडीयू के नेता विश्वजीत कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव, प्रदेश महासचिव पैदल चल रहे कांवडियो का उत्साह बढ़ा रहे थे। बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि चारों सोमवार को भगवान भोले नाथ का अलग-अलग चीजो से श्रृंगार किए जाएंगे। प्रथम सोमवारी को भगवान शिव को मौसमी फूलो से श्रृंगार किए गए है, दूसरी सोमवारी को भगवान शिव को चावल, तीसरी में मौसमी फलो और चैथी में पान के पत्ते से श्रृंगार किया जाएगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here