भूमि पूजन पर रोेक के लिए हाईकोेर्ट में याचिका

0
689
allahabad-high-court

कांग्रेस नेे फिर खेला एक बड़ा दांव
कांग्रेस ने फिर राम मंदिर निर्माण केे राह में अड़चन डाल दिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खास साकेत गोखले ने 5 अगस्त को अयोेध्या में होने वाली भूमि पूजन पर रोक के लिए इलाहावाद हाईकोर्ट में एक याचिका डाल दी है, याचिका में कहा गया है कि कोरोना काल में भूमि पूजन किया जाना केद्र सरकार के गृह मंत्रालय के गाईड लाइन और आनलाॅक-2 नियमो का उल्ंलधन है, फिलहाल कोर्ट ने मामले को सुनवाई पर रख ली है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता संवित पात्रा ने कहा, देश में जब भी कोई अच्छा काम होने वाला होता है तो कांग्रेस उसमें रोड़ा डालने का काम करती है, राहुल गांधी और साकेत के रिश्ते बहुत पुरानी है, साकेत राहुल के बहुत करीबी है, शुरु में सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस अड़चन नही डाला होता तो अयोध्या में कबके भगवान राम का मंदिर निर्माण हो गया होता। याचिका मेें कहा गया है कि कोरोना धर्म नही देखता है, और अभी बिहार मेें चुनाव होना है, इसे देखाते हुए भूमि पूजन का समय 5 अगस्त रखा गया है।ं

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here