बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
पूर्व सीएम सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए फिर सत्ता में आयी तो भूमिहीन परिवारों को बाजार रेट से खरीद कर एक-एक एकड़ जमीन मुफ्त में दी जायेगी। दलित परिवारों के लिए सभी सुविधाओं से लैस एक-एक घर बनाया जायेगा। वे शुक्रवार को छपरा के एकमा विधानसभा क्षेत्र के जनता बाजार और गोपालगंज के हथुआ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मांझी ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विकास के नाम पर उपस्थित जनसमूह से वोट मांगा। कहा कि सीएम ने दलितों को काफी मान-सम्मान दिया है। यह नीतीश कुमार की देन है कि वे बिहार में नौ महीने तक सीएम रहे। वहीं दलित वर्ग से आने वाले उदय नारायण चैधरी दो टर्म विधानसभा के अध्यक्ष रहे। बिहार की कमान नीतीश कुमार के सुरक्षित हाथों में है। इसलिये इस बार उनके हाथों को मजबूत करना है। मांझी ने कहा कि राजद की सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। राजद सरकार में रोजगार के बदले अपहरण उद्योग से मिलेगा।