बिहार में भी जारी किए गए अलर्ट
भारत के मुबंई, दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यो में मयावी कोरोना ने दस्तक दे दी है, कोरोना से फिलहाल देश के चार राज्यों में आफत है, बढ़ते कोरोना को लेकर मुबंई सरकार ने एक हपते के लिए अमरावती को लाॅक कर दिया है, पूणे और वर्धा में नाईट कपर्यू लगा दिए गए है, बिहार सरकार ने भी अन्य राज्यो के हालत को देखते हुए सभी स्वस्थ विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है, और अधिकारियों को सोसल डिस्टेटिंग का कड़ाई से अनुपाल कराने का आदेश दिया है, शादी समारोह के लिए किसी को अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ अधिकारियों के साथ बैठक की और कई आदेश दिए, मंत्रालय की सूत्रो की माने तो गृहमंत्री ने अधिकारियों को जल्द 27 करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य दिया है, वैसे तो मुबंई में 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए है और से ज्यादा लोगो की मौत हो गई है, बिहार में 24 घंटे कोरोना के 84 नए केस सामने आए है। पटना में तो पहले से 218 पाॅजेटिव केस है।