कुल 21 नए केस सामने आए
अफ्रिका के बाद भारत में कोरोना के नए वेरिएंड ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है, नए वायरस से 18 साल से कम वाले को ज्यादा खतरा है, केंद्र सरकसार ने नए वेरिएंड को देखते हुए देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त करने का आदेश सभी राज्यो को दिया है, देश में ू21 लोगो में नए वेरिएंट के लक्षण पाए गए है, भारत के राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है, केंद्र सरकार ने इस मसले पर 9 दिसबंर को एक बैठक बुलाई है, फिलहाल देश के पांच राज्यों गुजराज, कर्नाटक, मुंबई, राजस्थान और पूणे के कल्याण में नए वेरिएंड के कुल 21 लोगो में लक्षण पाए गए है, मैक्स हास्पीटल के डा0 मनोज की माने तो फरवरी में तीसरी लहर आ सकती है, नए वायरस से मरीजो में लक्षण नही दिखते है, लेकिन लोगो को मास्क और दो गज दूरी का कडाई से पालन करना चाहिए ।