भारत में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी

0
292
corona

कुल 21 नए केस सामने आए

INAD1

अफ्रिका के बाद भारत में कोरोना के नए वेरिएंड ओमिक्रॉन ने दस्‍तक दे दी है, नए वायरस से 18 साल से कम वाले को ज्‍यादा खतरा है, केंद्र सरकसार ने नए वेरिएंड को देखते हुए देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्‍त करने का आदेश सभी राज्‍यो को दिया है, देश में ू21 लोगो में नए वेरिएंट के लक्षण पाए गए है, भारत के राजधानी दिल्‍ली में भी ओमिक्रॉन ने दस्‍तक दे दी है, केंद्र सरकार ने इस मसले पर 9 दिसबंर को एक बैठक बुलाई है, फिलहाल देश के पांच राज्‍यों गुजराज, कर्नाटक, मुंबई, राजस्‍थान और पूणे के कल्‍याण में नए वेरिएंड के कुल 21 लोगो में लक्षण पाए गए है, मैक्‍स हास्‍पीटल के डा0 मनोज की माने तो फरवरी में तीसरी लहर आ सकती है, नए वायरस से मरीजो में लक्षण नही दिखते है, लेकिन लोगो को मास्‍क और दो गज दूरी का कडाई से पालन करना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here