भारत के विकास में विवि का अहम् भूमिका

0
611
venkaih

बोले उपराष्टपति वैंकेया नायडू
भारम के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू रविवार को पटना विश्वविद्यालय के शदाब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा, भारत के विकास में विश्वविद्यालयों का अह्म भूमिका है, वैसे तो पीयू का गौरवशाली इतिहास रहा है, इस मौके पर उन्होंने छात्रो को अपने जीवन में तीन बातो को नही भूलने की सलाह दी, उन्होंने कहा, बाहर पढ़ने जाने में कोई बुराई नही है, लेकिन वहा से कुछ हासिल होना चाहिए, बाहर तो बहुत लोग जाते है, लेकिन जाने के बाद जन्म भूमि को भूल जाते है, जन्म भूमि को कभी नही भूलना चाहिए। महामहिम ने छात्रो को संबाधित करते हुए कहा, जब कोई बड़े ओहते पर विराजमान होता है तो वे अपने माता-पिता को भूल जाते है, ऐसा नही होना चाहिए, माता और पिता को हमेशा याद रखना चाहिए। महामहिम ने छात्रो को एक और नसीहत दी कि कुछ बोलने के पहले सोचना चाहिए, फिर इसके बाद बोलना चाहिए। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चैहान, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और पीयू के वीसी समेत सभी प्रध्यापक मौजूद थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here