बोले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बाद देश के लोगो को संबोधित करतेे हुए कहा, कुछ हपतो में बाजारो में आ जाएंगे, 8 वैक्सीन के परीक्षण अंतिम चरण में है, वैक्सीन के लिए अब इंतजार नही करना होगा। वैज्ञानिक से बाते हुई है, वैज्ञानिक वैक्सीन को लेकर अश्वस्त है, इसबीच सिर्फ अफवाहो से बचना है, वैक्सीन के कीमतो पर जल्द फैसला ले लिया जाएगा। वैक्सीन पहले हेल्थ वर्करो को दी जाएगी, दूसरे चरण में बीमार और बूजुर्गो को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन देने के लिए उनके अधिकारी खाका खींच रहे है। पीएम ने कहा, जब तक वैक्सीन आ न जाए कोरोना से बचने के लिए सावधानिया जरुरी है। इसके लिए दो गज की दूरी और माॅस्क जरुरी है।