भक्ति भाव से हुई मां शारदे की पूजा-अर्चना

0
547

पूजा पंडालो में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़
माध शुक्लपक्ष पंचमी मंगलवार को वंसत पंचमी मनाई गई, मुजपफरपुर के चैक-चैराहो पे सजी पूजा पंडलो में सैकड़ो श्रद्धालुओ ने मां शारदे की पूजा अर्जना की, मंदिर और पूजा पंडालो के अलावे सभी शिक्षण और कोचिंग संस्थानो में सादगी के साथ मां शारदे की अराधना की गयी। कत्यायनी क्लासेस में मां की छोटी प्रतिमाए देखने लायक है, वहा छात्रो ने बारी-बारी से आकर मां की पूजा की। साथ ही माता को विशेष प्रसाद अर्पण किया। शहर में ज्रह-जगह बजते भक्ति गीतो से मां शारदे के आगमन का एहसास हो रहा था, सुबह तक कोई भक्त पंडाल सजाने में व्यस्त था तो कोई तो कोई फूल माला की टोकरी लेकर दौर रहा था, अधारिया बजार पूजा पंडाल में मौजूद पंडित ने कहा, सोमवार की देर रात से वंसत पंचमी शुरु हो गई है, मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक मां शारदे की भक्त पूजा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here