बोले पूर्व मंत्री नीरज कुमार
राज्य के पूर्व मंत्री सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने पटना में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, अपमान की धुंट पीकर रधुवंश बाबू तो दुनिया से चल दिए, उनके बाद आरजेडी में दूसरे बड़े नेता जगतानंद सिंह को भी लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने खुंलेआम अपमान कर दिया, लालू के दोनो पुत्र बड़ो को सम्मान करने की शिक्षा नही ली, लालू के कहने पर जगता बाबू आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए है, उनके अपमान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और सदन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव चुप क्यो है, पार्टी में अनुशासन कोई अन्य भंग किया होता कार्रवाई हो जाती है, लेकिन उनके बड़े पुत्र ने एक वरिष्ठ नेता का अपमान किया है तो कुछ नही होगा। तेजस्वी ने सदन में पिता समान बिहार के सीएम पर भी ओछी बयान दिया था।